Lok Sabha Elections: राज बब्बर और गोविंदा को टिकट देगी कांग्रेस? पार्टी के बड़े नेता ने दिए संकेत
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को मौका दे सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के एक बयान से ऐसे संकेत मिले हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर बैठक की. इस बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने एकतरह से संकेत दिए हैं कांग्रेस चुनाव में एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) और गोविंदा (Govinda) को चुनावी मैदान में उतार सकती है. राज बब्बर य़ूपी की फिरोजाबाद सीट से सांसद रह चुके हैं जबकि राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं. वहीं, गोविंदा भी कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 2004 लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर सीट से चुनाव जीता था.
नाना पटोले ने राज बब्बर को टिकट दिए जाने की चर्चा पर कहा, ''हमारे पास राज बब्बर हैं. गोविंदा हैं और बहुत सारे हैं. जिनका राजनीतिक अनुभव और सामर्थ्य भी हैं. उनको डाका (बीजेपी) डालने दो हम सही समय पर अपने पत्ते खोलेंगे.'' वहीं, राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर पटोले ने कहा, ''12 मार्च को महाराष्ट्र में नंदूरबार जिले से यात्रा प्रवेश करेगी और 17 मार्च को मुंबई में समापन होगा. शिवाजी पार्क पर बड़ी सभा होगी. इसमें इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.''
लोकतंत्र बचाने साथ आएंगे प्रकाश अंबेडकर- नाना पटोले
वंचित बहुजन अघाड़ी के चीफ प्रकाश अंबेडकर पर नाना पटोले ने कहा कि ''वह कल की एमवीए की मीटिंग में शामिल थे. उन्होंने खुद कहा कि अगली मीटिंग में फ़ैसला होगा. मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र बचाने के लिए वो हमारे साथ होंगे.'' प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को एमवीए की बैठक में शिरकत की थी. बताया जा रहा है कि प्रकाश अंबेडकर ने यह शर्त रखी कि उनकी पार्टी का प्रभाव 27 सीटों पर है लिहाजा उन्हें सबसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मांग की कि एमवीए के उम्मीदवारों में 13 ओबीसी और दो मुस्लिम चेहरे शामिल किए जाएंगे. उनकी इन मांगों के कारण यह बैठक बेनतीजा रही और कुछ फैसला नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने मांगी बराबर सीट, डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'कुछ फैसले...'