Maharashtra: कांग्रेस MLA यशोमति ठाकुर ने माधवी लता के अंदाज में चलाया 'तीर', वायरल हुआ वीडियो
Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में रोड शो किया और जनता का आभार जताया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र की अमरावती (Amravati) लोकसभा सीट पर बीजेपी की नवनीत राणा (Navneet Rana) को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखेड़े (Balwant Wankhade) ने मात दी है. वहीं, बलवंत वानखेड़े ने जीत के बाद जनता का धन्यवाद देने के लिए रोड शो किया जिसमें कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) का अलग ही रूप देखने को मिला जिसमें वह काल्पनिक तीर वैसे ही चलाती दिखीं जैसे बीजेपी नेत्री माध्वी लता ने (Madhvi Latha) ने चुनाव प्रचार में किया था.
अमरावती में जब बलवंत वानखेड़े ने रोड शो शुरू किया तो बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ थे. उनके साथ कार में यशोमति ठाकुर भी मजूद थीं. उन्होंने ठीक वैसे ही शक्ति का प्रदर्शन करने की कोशिश की जैसे माधवी लता ने अमरावती में नवनीत राणा की रैली में किया था और काल्पनिक तीर छोड़ा था.
यशोमति ठाकुर का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि माधवी लता ने हैदराबाद में भी ठीक ऐसे ही रोड शो में काल्पनिक तीर मारने का एक्ट किया था जिसमें वह शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन उनका वीडियो जारी होने का बाद यह बोलकर विवाद शुरू हो गया था कि वह किसी समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल की ओऱ इशारा कर रही हैं. हालांकि माधवी लता ने इसपर अपनी सफाई भी दी थी.
महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी नुकसान
बता दें बलवंत राणा को अमरावती में 526271 वोट मिले हैं. वह नवनीत राणा से 19731 वोटों से जीत गए हैं. नवनीत राणा को 506540 वोट मिले हैं. राणा पिछले चुनाव में निर्दलीय लड़ी थीं. उस वक्त उन्हें एनसीपी का समर्थन प्राप्त था. महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ है. 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 13, बीजेपी को 9, शिवसेना-यूबीटी को 9, एनसीपी शरद पवार को 8, शिवसेना को 7, एनसीपी को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली है.
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा, देवेंद्र फडणवीस नहीं बल्कि ये नेता होगा BJP का अगला CM चेहरा