Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस के एमएलसी भाई जगताप ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने चुनाव आयोग को 'कुत्ता' बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सारी एजेंसी कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये बात कही.
'चुनाव आयोग और सरकार को जवाब देना होगा'
भाई जगताप ने कहा, "मैंने तो 45-47 साल राजनीति में निकाले. महाराष्ट्र में इस तरह के नतीजे...इन्होंने (महायुति) ऐसा कुछ काम ही नहीं किया है, न केंद्र का कोई काम है. चार-छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में फैसला आता है और वो लोगों का निर्णय है. मैंने पहले भी कहा है कि ये ईवीएम का खेल है. आज नहीं तो कल इसके ऊपर बातचीत होनी चाहिए. इतना बड़ा हमारा लोकतंत्र है तो उसके ऊपर अगर कोई सवाल उठता है तो बिल्कुल चुनाव आयोग और सरकार को जवाब देना पड़ेगा."
सारी एजेंसी का गलत इस्तेमाल हो रहा है- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि जितनी भी एजेंसी हैं उनका काम हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, दुर्भाग्य से उसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. महाराष्ट्र में ही नहीं पूरे देश में 'कांड' हो रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी मंत्री पद के लिए इनके बीच लड़ाई चल रही है. सारे लोगों पर आरोप था लेकिन इनकी वॉशिंग मशीन में धुलकर सब क्लीन हो गए. बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को महज 16 सीटें मिली हैं.
डिप्टी CM या केंद्र में मंत्री? अब एकनाथ शिंदे से पार्टी के नेता ने ही कर दी बड़ी अपील