(Source: Poll of Polls)
Maharashtra Politics: शरद पवार और संजय राउत को धमकी मिलने पर इमरान प्रतापगढ़ी की प्रतिक्रिया, कहा- 'BJP विपक्ष के नेताओं को...'
Imran Pratapgarhi News: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे राज्य की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है.
Maharashtra News: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम हमेशा से यही रहा है कि एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाना. इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि जिस तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को जान से मारने की धमकी मिल रही है, उस घटना से पता चलता है कि महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था अब बीजेपी समर्थित सरकार से संभल नहीं पा रही है.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से यह पता चलता है कि बीजेपी विपक्ष के नेताओं को डराना चाहती है. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे राज्य की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र से ही कांग्रेस के सांसद हैं.
कोल्हापुर में भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टीपू सुल्तान विवाद को लेकर बीते बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को हालात सामान्य हो गए,ले किन पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि हिंसा के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जा रहा है. शहर में मंगलवार को उस समय तनाव पैदा हो गया था, जब दो लोगों ने कथित तौर पर 18वीं सदी के मैसुरु के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को अपने सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के तौर पर डाल दिया.
36 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
टीपू सुल्तान की तस्वीर के कथित इस्तेमाल के खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शिवाजी चौक पर पहुंच गए. इस दौरान पथराव किए जाने से हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया था. पुलिस ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आगामी चुनाव से पहले बीजेपी का दांव, इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी