Maharashtra News: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इसके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सीएम शिंदे से धारावी के महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को आई बीएमसी की डिमोलिशन की नोटिस को लेकर मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया.


मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी जाएगी.


पत्र के माध्यम से सीएम शिंदे से की अपील
वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ द्वारा सीएम शिंदे को दिए गए पत्र में लिखा है कि मुंबई नगर निगम ने धारावी में हिमालय होटल के पास स्थित महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को तोड़ने का नोटिस भेजा है. उक्त मस्जिद कई वर्षों से अस्तित्व में है. धारावी पुनर्वास प्राधिकरण (डीआरपी) को इस मस्जिद के अतिक्रमण की जांच करनी चाहिए.


मस्जिद के अतिक्रमण पर डीआरपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का फैसला लिया जा सकता है. मुंबई नगर निगम ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया है और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा है. राज्य के मुखिया के रूप में, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि डीआरपी की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक मुंबई नगर निगम द्वारा इस कार्रवाई को निलंबित कर दिया जाए.