Pune Lok Sabha bypoll: बीजेपी के दिवंगत नेता गिरीश बापट के निधन से खाली हुई पुणे लोकसभा सीट को लेकर राज्य में राजनीति गरमा गई है. पुणे लोकसभा सीट किसे मिले, इसके लिए दावे-प्रतिदावे हो रहे हैं. जल्द ही लोकसभा उपचुनाव होने की संभावना है. इस बीच महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे (शिवसेना), कांग्रेस और एनसीपी के बीच पुणे की सीट किसे मिलनी चाहिए, इसे लेकर रस्साकशी देखने को मिल रही है. इस सीट पर अजित पवार के एनसीपी के दावे के बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.


अजित पवार ने किया ये दावा
पुणे की इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. लेकिन अजित पवार ने कहा था कि जिसके पास ज्यादा ताकत है उसे यह सीट मिलनी चाहिए. उसके बाद पुणे में एनसीपी की ताकत ज्यादा है. इसलिए अजित पवार की स्थिति यह है कि यह सीट एनसीपी को दी जानी चाहिए. इन सब की पृष्ठभूमि में सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, ''उनकी जमीन ऐसी कैसे... जो जीतेगा उसी की सीट. अगर यह फॉर्मूला सही रहा तो पुणे लोकसभा उपचुनाव में महाविकास अघाड़ी आसानी से जीत जाएगी.''


कांग्रेस की तरफ से भी किया जा चुका है दावा
संजय राउत ने आगे कहा, यदि वह अपनी सीट जीतता है, तो महाराष्ट्र और देश को इस फॉर्मूले से जीता जा सकता है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को थोड़ा बलिदान देना होगा. कांग्रेस नेता भी इस सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मोहन जोशी ने कहा है कि यह कांग्रेस का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है और हम यहां से उपचुनाव लड़ेंगे. बता दें, पुणे में लोकसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, इससे पहले ही इस सीट पर MVA दावेदारी की होड़ लगी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'NCP के सिंबल पर चुनाव', नितेश राणे के दावे पर अब उद्धव गुट का पलटवार, बोले- 'हमारी चिंता...