Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कथित गैर-कानूनी फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व राज्य खुफिया प्रमुख रश्मि शुक्ला के खिलाफ दीवानी अदालत के समक्ष 500 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका है.


हाल ही में दायर मानहानि दावा याचिका में पटोले ने कथित गैर-कानूनी फोन टैपिंग के जरिये संग्रहित की गई जानकारी के दुरुपयोग पर रोक के लिए स्थायी निषेधाज्ञा जारी करने की मांग की है. दीवानी अदालत के न्यायाधीश वी. बी. गोरे ने बुधवार को शुक्ला एवं अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किये थे और उन सभी को 12 अप्रैल से पहले जवाब दाखिल करने को कहा था.


शुक्ला फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. शुक्ला के अलावा पुणे अपराध शाखा में तैनात पुलिस निरीक्षक (तकनीकी विश्लेषण विभाग) वैशाली चांदगुडे, राज्य गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुणे एवं नागपुर के पुलिस आयुक्तों को भी नोटिस जारी किये गये हैं.


भंडारा जिले के विधायक पटोले ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने राजनीतिक लाभ के लिए उनके खिलाफ साजिश रची है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि जाधव एवं सचिव वैभव जगताप के जरिये मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने कथित गैर-कानूनी फोन टैपिंग के सिलसिले में शुक्ला के बयान दर्ज किये थे.


यह भी पढ़ें


Mumbai Weather Update: कुछ दिन की राहत के बाद मुंबई में फिर बढ़ेगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी 


Maharashtra News: नीतेश राणे ने मांगा था CM उद्धव ठाकरे का इस्तीफा, नाना पटोले बोले- नारायण राणे ने क्यों नहीं दिया इस्तीफा?


Maharashtra News: CM उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर की बैठक, बड़े नेताओं सहित कई मंत्री हुए शामिल