Mumbai Traffic Update: पीएम मोदी के महाराष्ट्र पर बयान को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध जता रही है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस ने मुंबई में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण मुंबई में कई जगह लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी और रूट बदलने की सलाह दी. कांग्रेस पीएम की टिप्पणी को लेकर विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन कांग्रेस ने सुबह 9.30 बजे शुरू की थी. 


मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीट कर कहा, ''गिरगांव बैंड स्टैंड पर प्रदर्शनकारियों के जमा होने से पेडर रोड और दक्षिण मुंबई की ओर गिरगांव चौपाटी पर यातायात प्रभावित हुआ है. आपसे अनुरोध है कि कोई वैकल्पिक रास्ता अपनाएं.''






इसे लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, ''आंदोलनकारी गिरगांव के मेन जंक्शन पर जमा हो गए और पेडर रोड पर जाम लग गया और हाजी अली तक जाम लग गया. शुरुआत में, हमने डायवर्जन का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन सोमवार की सुबह भारी यातायात की आवाजाही के कारण वैकल्पिक मार्गों पर भी भीड़-भाड़ हो गई.'' 


पीएम मोदी ने दिया था ये बयान


पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था, ‘‘कांग्रेस नेताओं ने क्या किया? वे मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर खड़े हुए और मुफ्त टिकट बांटे. उन्होंने लोगों को मुंबई से जाने के लिए प्रेरित किया, ताकि महाराष्ट्र का बोझ कम किया जा सके. तुम उत्तर प्रदेश जाओ, तुम बिहार जाओ. जाओ, वहां कोरोना फैलाओ. आपने यह पाप किया और अराजकता का माहौल बनाया.’’


यह भी पढ़ें


Sanjay Raut's Letter: संजय राउत ने उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- 'कुछ लोग कर रहे थे MVA सरकार गिराने की साजिश'


Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में ठंड की ठिठुरन होगी कम, दिनभर धूप खिलने से लोगों को मिलेगी राहत


Mumbai Corona Update: मुंबई में मंगलवार को मिले 447 नए कोरोना मरीज, एक मरीज की हुई मौत