Maharashtra: राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे प्रकाश आंबेडकर? कांग्रेस के सामने रखी ये शर्त, बोले- 'INDIA और MVA में...'
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की 66 दिवसीय 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मणिपुर से शुरू हो गई है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रकाश आंबेडकर को भी न्योता मिला है. क्या वो जाएंगे?
Prakash Ambedkar in Bharat Jodo Nyay Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले 10 साल के शासन को 'अन्याय काल' करार देते हुए कांग्रेस ने मणिपुर के थौबल जिले से 66 दिवसीय 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. यह यात्रा 15 राज्यों से होकर 6,713 किमी की दूरी तय करने के बाद 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने थौबल जिले के खोंगजोम युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यह स्मारक 1891 में अंतिम एंग्लो-मणिपुर युद्ध में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए VBA अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को भी न्योता मिला है. अब वो शामिल होंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बन गया है. शामिल होने से पहले उन्होंने कांग्रेस के सामने ये बड़ी शर्त रख दी है.
क्या बोले VBA अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर?
प्रकाश आंबेडकर ने सांसद राहुल गांधी के निमंत्रण का जवाब देते हुए कहा, आज मुझे राहुल गांधी से उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण मिला. मैंने सशर्त निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और इस तथ्य पर जोर दिया है कि मेरे लिए उनकी यात्रा में शामिल होना मुश्किल होगा क्योंकि वीबीए को अभी तक इंडिया गठबंधन और एमवीए में आमंत्रित नहीं किया गया है. इंडिया और एमवीए में शामिल हुए बिना यात्रा में शामिल होने से गठबंधन की अटकलें लगाई जाएंगी, जो अभी तक साकार नहीं हुई है. इसलिए, मैंने राहुल गांधी से वीबीए को भारत गठबंधन और एमवीए दोनों के लिए निमंत्रण भेजने का अनुरोध किया है.
Earlier today, I received an invitation from Shri @RahulGandhi to join him in his Bharat Jodo Nyay Yatra.
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) January 16, 2024
I have conditionally accepted the invitation and stressed on the fact that it would be difficult for me to join him in his Yatra as VBA has NOT yet been invited to INDIA… pic.twitter.com/qiYqDo26hs
यात्रा के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ बस से यह दूरी तय करेंगे. वहीं कुछ प्रमुख जगहों पर पैदल मार्च भी करेंगे. यात्रा मणिपुर में एक दिन में 107 किमी, चार अन्य पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड में दो दिनों में 257 किमी, अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में 55 किमी, मेघालय में एक दिन में पांच किमी और असम आठ दिन में 833 किमी को कवर करेगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे को फिर झटका? एकनाथ शिंदे गुट की याचिका पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस