Maharashtra News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के  गणपति उत्सव के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचने के मुद्दे पर राजनीति जारी है. विपक्ष के हमले के बीच डिप्टी सीएम ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आधिकारिक आवास पर इफ्तार की पार्टी दी थी और तब के चीफ जस्टिस भी इसमें पहुंचे थे. इस पर अब इंडिया गठबंधन की प्रतिक्रिया आई है और उसने देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की है. 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने कहा, ''यह सही है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नने अपने आवास पर इफ्तार की दावत दी थी जिसमें सीजेआई पहुंचे थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी देवेंद्र फडणवीस को याद दिलाना चाहती है कि यह इफ्तार पार्टी पब्लिक डोमेन में है और इसमें एलके आडवाणी जैसे बीजेपी के शीर्ष नेता भी पहुंचे थे. इफ्तार पार्टी का आयोजन पब्लिक में किया गया था. फडणवीस अपनी सुविधा के अनुसार इसे भूलते नजर आ रहे हैं.''


पीएम मोदी और सीजेआई की मुलाकात पर यह बोली थी कांग्रेस
दरअसल, देश की दो बड़ी पार्टियों के बीच वाक युद्ध तब छिड़ा जब पीएम मोदी के सीजेआई के आवास पर जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''भारत में लोकतंत्र जिंदा है.'' कांग्रेस ने कहा कि यह अभी तक साफ नहीं है कि पीएम मोदी सीजेआई के आवास पर किसी न्योते के तहत पहुंचे थे या गणेश उत्सव के लिए पहुंचे थे. 


कांग्रेस ने कहा, ''उस वक्त के पीएम मनमोहन सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से आयोजित इफ्तार पार्टी और पीएम मोदी के गणेश पूजा पर सीजेआई के आवास पर जाने के बीच की तुलना करना फडणवीस के बौद्धिक दिवालिएपन को दिखाता है. यह हिंदू और मुसलमान के बीच कड़वाहट पैदा करने का प्रयास है. फडणवीस संवैधानिक शपथ भूल गए कि जो कि उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री के रूप में ली है कि वह सभी समुदायों के बीच में शांति एवं सद्भाव बनाए रखेंगे.''


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा, नशे में पिक-अप चला रहा था ड्राइवर, भीषण टक्कर में चार की मौत