मुंबई में बीच सड़क बन गया 'फाउंटेन', कांग्रेस ने शिंदे सरकार पर कसा तंज- 'ये है नई स्कीम...'
Mumbai News: मुंबई के एक व्यस्ततम रोड से बीचोंबीच फाउंटेन की तरह पानी निकलने लगा. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक बनाने लगे. अब कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र सरकार को जमकर सुनाया है.
Maharashtra News: मुंबई (Mumbai) के पवई इलाके के चांदीवली फार्म रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बीच सड़क से फाउंटेन की तरह पानी निकल रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस (Congress) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर महायुति सरकार पर तंज कसा है.
कांग्रेस के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, ''पेश है मुंबई सरकार की नई पहल, सड़क बीच फाउंटेन स्कीम. मुंबई वालों के लिए शिंदे सरकार की नई स्कीम! आनंद लीजिए.'' इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मीम्स बना रहे हैं और फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बीएमसी ने दी यह सफाई
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएमसी ने स्पष्टीकरण दिया है और उसका कहना है कि मुख्य वाटर पाइपलाइन को साफ करने के लिए फ्लशिंग का काम जारी है. उधर, मुंबईकर भी इस पर सवाल उठा रहे हैं जिस पर बीएमसी की ओऱ से जवाब देते हुए कहा गया है, ''हमें असुविधा के लिए खेद है. हमने वार्ड-एल को अतिशीघ्र इस मामले को देखने का अनुरोध किया है.''
इन जिलों में स्थिति गंभीर
महाराष्ट्र के कई जिलों में इस वक्त मानसून की तेज बारिश हो रही है. कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उधर, पुणे और नासिक में स्थिति गंभीर है. नासिक में बाढ़ ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. पिछले दो दिनों से मूसलधार बारिश ने गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति और भी विकराल होती दिख रही है.
मुंबई में रेड अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के आसार है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. कभी-कभी 50-60 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जबकि मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक बार फिर 'चाचा-भतीजे' की जंग! वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में आएगी MNS