Maharashtra News: मुंबई (Mumbai) के पवई इलाके के चांदीवली फार्म रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बीच सड़क से फाउंटेन की तरह पानी निकल रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस (Congress) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर महायुति सरकार पर तंज कसा है. 


कांग्रेस के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, ''पेश है मुंबई सरकार की नई पहल, सड़क बीच फाउंटेन स्कीम. मुंबई वालों के लिए शिंदे सरकार की नई स्कीम! आनंद लीजिए.'' इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मीम्स बना रहे हैं और फनी कमेंट्स कर रहे हैं. 


 






बीएमसी ने दी यह सफाई
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएमसी ने स्पष्टीकरण दिया है और उसका कहना है कि मुख्य वाटर पाइपलाइन को साफ करने के लिए फ्लशिंग का काम जारी है. उधर, मुंबईकर भी इस पर सवाल उठा रहे हैं जिस पर बीएमसी की ओऱ से जवाब देते हुए कहा गया है, ''हमें असुविधा के लिए खेद है. हमने वार्ड-एल को अतिशीघ्र इस मामले को देखने का अनुरोध किया है.''


इन जिलों में स्थिति गंभीर
महाराष्ट्र के कई जिलों में इस वक्त मानसून की तेज बारिश हो रही है. कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उधर, पुणे और नासिक में स्थिति गंभीर है. नासिक में बाढ़ ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. पिछले दो दिनों से मूसलधार बारिश ने गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति और भी विकराल होती दिख रही है. 


मुंबई में रेड अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के आसार है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. कभी-कभी 50-60 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जबकि मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. 


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक बार फिर 'चाचा-भतीजे' की जंग! वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में आएगी MNS