Congress Leader Beating Viral Video: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक वीडियो को लेकर आलोचना की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें शिवसेना कोपरी अनुमंडल प्रमुख बंटी बडकर और उनके साथी शिवसैनिक कांग्रेस ठाणे प्रवक्ता गिरीश कोली को बेरहमी से पीट रहे हैं. घटना ठाणे की बताई जा रही है. जितेन्द्र आव्हाड कहा कि वीडियो बिगड़ती कानून व्यवस्था का स्पष्ट संकेत है.
गिरीश कोली पर हमले का वीडियो हुआ वायरल
जितेंद्र आव्हाड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कांग्रेस के ठाणे प्रवक्ता गिरीश कोली, जिन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था उसे शिवसेना कोपरी अनुमंडल प्रमुख बंटी बडकर और उनके साथी शिवसैनिकों द्वारा थप्पड़ मारा गया. आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया गया और उन्होंने माफी मांग ली है. जितेंद्र आव्हाड ने इस पुरे घटनाक्रम का एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जितेंद्र आव्हाड ने की शिंदे की आलोचना
मोबाइल फोन से शूट किए गए इस वीडियो में कांग्रेस नेता कोली को बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रवक्ता मारपीट करने वालों से रुकने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वे उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. अपने मुखर स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले आव्हाड ने सीएम को आड़े हाथ लेते हुए लिखा है, 'अगर कार्यकर्ता किसी और पार्टी के नेता के लिए ऐसा करते हैं, तो वे गुंडे हैं.. मैं पिछले तीन सालों से ये सब झेल रहा हूं.'