मुंबई में विपक्षी महाविकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में बीजेपी नेताओं की तरफ से राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर भी चर्चा हुई. गुरुवार को राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस रैली करेगी. इस बैठक में कांग्रेस की ओर से कल आंदोलन करने की बात कही गई  जिसे उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी ने सपोर्ट किया. हालांकि ये दोनों दल महाराष्ट्र में होने वाले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे.


इस बैठक बाद नेताओं ने मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की. बस उन्होंने इतनी ही जानकारी दी कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे फिर बैठक होगी. कल होने वाली बैठक को कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते टाल दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एमवीए नेताओं ने कहा कि महायुती के नेता भड़काऊ बयानों से महाराष्ट्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं. 


बता दें कि शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने हाल ही में राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी की जीभ काटकर लाएंगे उसको वो 11 लाख रुपये इनाम देंगे. गायकवाड ने राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान का जिक्र करते हुए ये विवादित बोल बोले. उनके खिलाफ महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कराई.


इस बैठक से पहले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. 


महाराष्ट्र विधानसभा के लिए इस साल के नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है. संजय राउत ने कहा था, ‘‘ कांग्रेस इन दिनों व्यस्त है लेकिन इसके बावजूद हमने उन्हें बुलाया है ताकि इसे (सीट बंटवारे पर बातचीत) समाप्त किया जा सके. वे बहुत व्यस्त हैं इसलिए तारीख पर तारीख दे रहे हैं. इसलिए हमने फैसला किया है कि अगले तीन दिन में हम साथ बैठेंगे.’’ 


आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेशी टीम के भारत दौरे पर केंद्र को घेरा, 'जब वहां हिंदुओं पर...'