Maharashtra Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. उमरेड विधायक राजू देवनाथ पारवे ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद शिवसेना जॉइन कर ली है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में राजू पारवे ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी गठबंधन में रामटेक लोकसभा सीट एकनाथ शिंदे को दिए जाने की चर्चा है. इन चर्चाओं के बीच राजू पारवे की शिवसेना में एंट्री हुई है. राजू पारवे के शिंदे समूह में शामिल होने से रामटेक संसदीय सीट पर बीजेपी गठबंधन की ताकत बढ़ सकती है. इसके अलावा, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजू पारवे के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है.
गौरतलब है कि राजू पारवे नागपुर के उमरेड विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक के रूप में चयनित हो कर आए थे. हालांकि, अब उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ कर शिवसेना जॉइन कर ली है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक पद का इस्तीफा सौंप दिया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार उपस्थित थे.
इसी बीच रविवार 24 मार्च को ही कांग्रेस ने महाराष्ट्र की एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया. चंदरपुर सीट से बीजेपी ने प्रतिभा सुरेश धनोरकर को टिकट दिया है.
पांच चरणों में होंगे महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव
मालमू हो, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होना है, जो 19 अप्रैल से लेकर 20 मई तक संपन्न किए जाएंगे. साथ ही, अकोला सीट पर उप चुनाव सेकंड फेज में होगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने महाराष्ट्र की एक सीट पर उतारा प्रत्याशी, चंदरपुर से इन्हें दिया टिकट