Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी मारकडवाड़ी गांव का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है. इस मुद्दे पर मातोश्री में आज बैठक भी होनी है. इस बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि जब गांव की जनता ही नतीजे को नहीं स्वीकार रही है तो वहां दोबारा चुनाव कराने में निर्वाचन आयोग को क्या परेशानी है.


एएनआई से बातचीत में विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''अगर हम लोग ईवाएम और वीवीपैट चेक करने की बात करते हैं तो वह कहते हैं कि ईवीएम में मॉकपोल करो. हम लोग वीवीपैट 100 प्रतिशत चेक नहीं करेंगे. इससे क्या पता चलता है. सब झूठ का सहारा है. चुनाव हुआ है जो पारदर्शी नहीं हुआ. सवाल यह है कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं है तो क्या दिक्कत है. मारकडवाडी गांव में दोबारा चुनाव कराओ ना उसमें क्या गलता है.''


विजय वडेट्टीवार ने आगे कहा, ''अगर पूरा गांव ही यह मांग कर रहा है. हम मारकडवाडी गांव के साथ हैं. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. 80 प्रतिशत वोट महायुति को मिले हैं और पूरा गांव कह रहा है कि उसने वोट नहीं दिया तो जांच कराओ. हारा हुआ कैंडिडेट नहीं मांग रहा बल्कि जीते हुए कैंडिडेट चुनाव मांग रहे हैं. गांव वाले अगर माप-तौल करना चाहते हैं तो आपको क्या परेशानी है. आप क्या छुपा रहे हैं. इसलिए हमने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जो अरेस्ट और लाठीचार्ज हुआ हम उसके खिलाफ हैं.''






कब शपथ लेंगे MVA विधायक?


कांग्रेस नेता ने विधानसभा में शपथ लेने के मुद्दे पर कहा, ''शपथ लेंगे चुनकर, आएं तो चुनकर आए हैं लेकिन ऐसी घटना हो रही है. गांव से डिमांड हो रही है तो क्या हमें जनता के साथ नहीं रहना चाहिए." अजित पवार को एक मामले में क्लीन चिट मिल गई है. इस पर वडेट्टीवार ने कहा, ''स्पष्ट है कि वह क्लीन चिट तो पाएंगे ही. सवाल ही नहीं है चुनाव में साथ है वो सब होना ही है. बीजेपी के गढ़ में जो जाएगा वह बेदाग होगा जो बाहर रहेगा दाग वाला रहेगा."'


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में EVM पर बढ़ी रार! महाविकास अघाड़ी के विधायकों का शपथ लेने से इनकार