Maharashtra: 'ढाई साल के लिए क्यों सिर्फ एक साल के लिए मंत्री रखो', विजय वडेट्टीवार का महायुति पर तंज
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में नए मंत्रियों ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद विपक्ष आरोप लगा है कि इसमें 15 मंत्री दागी हैं.
Maharashtra Cabinet News: महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के नए मंत्री ढाई साल के लिए ही कैबिनेट में रहेंगे. ढाई साल के बाद उनके प्रदर्शन का ऑडिट किया जाएगा. इस मुद्दे पर विपक्ष ने महायुति पर हमले तेज कर दिए हैं और इसके पीछे की वजह पूछी है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने आरोप लगाए कि नए मंत्रिमंडल के 15 मंत्री दागी हैं और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''ढाई साल क्यों? मंत्रिमंडल में 15 चेहरे हैं जिनपर दाग लगे हैं. भ्रष्टाचार और प्रताड़ना के आरोप लगे हैं. आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. गुंडों और गुनाहगारों को साथ लेकर काम करते हैं. ऐसे भी मंत्री वहां पर हैं. इतना बड़ा बहुमत मिला है कि एक साल के लिए ही रखें.''
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On the swearing-in ceremony of cabinet ministers in the Maharashtra government, Congress Vijay Wadettiwar says, "There are about 15 ministers in this cabinet, who are tainted and have corruption, harassment charges against them. They have such a huge… pic.twitter.com/39t3X18xHB
— ANI (@ANI) December 16, 2024
विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''ढाई साल के लिए क्यों रखा. हर साल बदलते जाओ. हमलोगों को खेती में हर साल नया गड़ी रखना पड़ता है वैसा ही गड़ी रखना चाहिए मंत्री पद नहीं होना चाहिए. अच्छा काम किया तो रखो नहीं तो निकाल दो.''
शिवसेना और एनसीपी से इन नेताओं ने ली शपथ
देवेंद्र फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 39 मंत्रियों ने शपथ ली. शिवसेना की ओर से 11 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें उदय सामंत, प्रताप सरनाइक, शंभूराज देसाई, भरत गोगवले, दादा भुसे, प्रखाश अबिटकर, गुलाबराव पाटील, संजय राठौर, संजय शिरसाट, योगेश कदम और आशीष जायसवाल हैं. एनसीपी से हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, अदिति तटकरे, माणिकराव कोकाटे, नरहरि झिरवाल, मकरंद पाटील, बाला साहेब पाटील और इंद्रनील नाइक ने शपथ ली है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि शिंदे ने अपने गुट के नेताओं से ढाई साल के कार्यकाल को लेकर शपथ पत्र भी लिखवाया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'हम हिंदुत्व का और...', मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नितेश राणे का बड़ा बयान