Constables Recruitment Drive: महाराष्ट्र में 1100 से अधिक कांस्टेबल की भर्ती के लिए अभियान शुरु होने जा रहा है. ठाणे, पालघर, मीरा भयंदर वसई विरार और नवी मुंबई पुलिस यूनिट के लिए ये भर्ती की जाएगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार (17 जून) को जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे, पालघर, एमबीवीवी और नवी मुंबई पुलिस यूनिट्स में 1100 से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती के लिए अभियान 19 जून से शुरू होगा.


नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारम्बे, ठाणे के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) संजय जाधव और पालघर के पुलिस अधीक्षक (SP) बालासाहेब पाटिल की ओर से भर्ती अभियान को लेकर डिटेल्स दिया गया है. 


किस जगह के लिए कांस्टेबल के कितने पोस्ट?


कांस्टेबल भर्ती अभियान को लेकर पूरी जानकारी दी गई है. कहां कितने पोस्ट हैं और कितने लोगों ने वहां के लिए अप्लाई किया है. ये पूरी जानकारी साझा की गई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस यूनिट में 231 कांस्टेबल पद हैं, जिसके लिए 8,423 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 6,900 पुरुष और 1,523 महिलाएं शामिल हैं.


अधिकारी ने कहा, ठाणे में हमें 661 पदों के लिए 38,078 आवेदन मिले हैं. इनमें से 30,155 आवेदक पुरुष और 7,923 महिलाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 20 ड्राइवर पदों के लिए 1,527 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1,408 पुरुष और 119 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, पालघर में 59 पदों के लिए 3,577 आवेदन प्राप्त हुए हैं.


इसके साथ ही नवी मुंबई पुलिस यूनिट के लिए 185 कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती की जानी है. यहां पर कुल 5,984 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिनमें 4,622 पुरुष और 1,362 महिलाएं शामिल हैं. अधिकारी के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यार्थी को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. इस प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण (Physical Tests), लिखित परीक्षा (Written Examinations) और साक्षात्कार (Interviews) शामिल हैं. तीनों स्तर पर परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा और फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनाती की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: रवींद्र वायकर की सीट पर सियासी तनातनी, अब आदित्य ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान