मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Covid 19 In Mumbai) में बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus In Mahahrashtra) के मामलों में मामूली कमी आई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 13,702 नए मामले पाए गए हैं जिसमें से 11,510 यानी 84 फीसदी मामले  ऐसिम्प्टमैटिक हैं. बुधवार के मुकाबले गुरुवार 2,718 केस कम आए हैं. BMC ने जानकारी दी कि इन मरीजों में 871 लोग अस्पताल में भर्ती हुए. इन मरीजों में 127 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. अभी तक 36,979 बेड्स में से 6,410 बेड्स ऑक्यूपाइड हैं.  


BMC ने कहा कि इस समयावधि में 20,849 लोग रिकवर हुए और डिस्चार्ज किए गए. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 8 लाख 55 हजार 811 हो चुकी है. फिलहाल मुंबई में 95,123 केस एक्टिव हैं. बीते 24 घंटे में 63,031 सैंपल्स की जांच हुई. जिसके बाद कुल सैंपल्स की संख्या 1 करोड़ 44 लाख 55 हजार 514 हो चुकी है.


2,806 केस ऑक्सीजन सपोर्ट पर
मुंबई में फिलहाल 2,806 केस ऐसे हैं जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बताया गया कि 6 लाख 68 हजार 228 मरीज ऐसिम्प्टमैटिक हैं. महानगर पालिका ने बताया कि मुंबई में रिकवरी रेट 88 फीसदी है और डबलिंग रेट 36 जिन है. 6 जनवरी से 12 जनवरी के दौरान कोविड मामलों का ग्रोथ रेट 1.85% है.


BMC ने कहा कि फिलहाल राज्य में 11,854 ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं. इसके साथ ही अब तक 61 बिल्डिंग्स सील की गई हैं. दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने बताया कि बीते 24 घंटे में 329 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल 1102 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं और अब तक 126 की मौत हो चुकी है.


Prayagraj: Magh Mela में मकर संक्रांति से पहले कोरोना विस्फोट, सुरक्षा में लगे 36 जवानों के साथ 38 नए केस, आज HC में होगी सुनवाई


Bharat Biotech का दावा- Omicron और Delta वेरिएंट को बढ़ने से रोक सकती है कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़