Corona in Mumbai: देश में कोरोना महामारी के तीसरी लहर और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कोहराम मचा दिया है. कोरोना के कारण राज्य एवं केंद्र सरकार की चिंता लगातार बढ़ते जा रही है. रविवार को पूरे देश में कोरोना के 1 लाख 78 हजार 938 केस सामने आए और 145 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई. राहत की बात यह है कि 46,441 लोग रिकवर भी हुए है. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में भी पिछले दो दिनों से कोरोना के केस में कमी देखी गई है. मुंबई में कोरोना के नए केस में 4 प्रतिशत तक कमी आई है. हालांकि कम मामलों का कारण कम टेस्टिंग को बताया जा रहा है.


कम टेस्टिंग के कारण आए कम आंकड़े
मुंबई में पिछले दो दिनों से कोरोना के केस में कमी देखी गई है. मुंबई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 20381 मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को मुंबई में 19474 नए मामले सामने आए थे. हालांकि मामले कमी आने का कारण कम टेस्टिंग को बताया जा रहा है. शनिवार तक मुंबई में 70 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड टेस्ट किया जा रहा था. पर रविवार को 98,249 लोगों का ही कोरोना टेस्टिंग किया जा सका. कम टेस्टिंग के कारण मुंबई में कोरोना के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है.


रविवार को मुंबई में कोरोना से 7 लोगों की गई थी जान
रविवार को मुंबई में कोरोना के कारण 7 लोगों की जान चली गई. वहीं पूरे राज्य में रविवार को 44388 नए मामले सामने आए. इन मामलों में 19474 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे. मुंबई में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 28.5 फीसदी रही. वहीं पूरे राज्य में 12 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Corona Cases: मुंबई में लगातार तीसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा मामले, धारावी बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट


Corona in Mumbai: मुंबई पुलिस पर कोरोना का साया, 48 घंटे में 2 पुलिसकर्मियों की गई जान, 8 दिन में 523 चपेट में आए