Mumbai Corona Update:  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना की डराने वाली रफ्तार जारी हैं. मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें से 20 हजार 318 मामले सिर्फ मुंबई से हैं. हालांकि ये आंकड़े शुक्रवार के मुकाबले थोड़े से कम हैं. लेकिन एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी से चिंता की खबर आ रही है ये कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर सामने आई हैं. 


हॉटस्पॉट बना मुंबई का धारावी इलाका


धारावी मुंबई का सबसे घनी आबादी वाला इलाका है. यहां पर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखना बेहद मुश्किल हैं. पिछले कुछ दिनों में यहां पर कोरोना के केसों में लगातार तेजी देखी जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में इस इलाके में 150 नए केस आए हैं, जिसके बाद यहां एक्टिव केसों की संख्या 558 तक पहुंच गई हैं. ऐसे में अगर यहां पर संक्रमण की दर नहीं रुकी तो हालात चिंताजनक हो सकते हैं.


कोरोना मामले देखते हुए बीएमसी ने कसी कमर


धारावी के हालात को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली हैं. बीएमसी की ओर से धारावी में एक मोबाइल वैन रखी गई है जिसमें मुफ्त आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं, इसके अलावा इस इलाके में 5 डिस्पेंसरी है जहां लोगों का फ्री में इलाज किया जा रहा हैं. इसके अलावा अगर किसी को सर्दी और बुखार जैसी शिकायत होती हैं तो वो इसकी जानकारी फोन के जरिए वॉर रूम खबर देकर सहायता ले सकते हैं. इलाके में लगातार सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. 


मुंबई में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले


मुंबई की बात करें तो पिछले तीन दिनों में यहां पर लागातर 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 6 जनवरी को मुंबई में 20181 नए मामले सामने आए, जिसके बाद 7  जनवरी ये मामले बढ़कर 20971 तक पहुंच गए जबकि 8 जनवरी को इन मामलों में मामूली सी कमी आई और 20381 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार पहले ही मुंबई में लॉकडाउन से इनकार कर चुकी है लेकिन पाबंदियों का दौर शुरु हो गया है. सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया. दिन में भी धारा 144 लगा दी गई है, होटल और रेस्टोरेंट दिन में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.दूसरे राज्य से आने वालों के पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट अनिवार्य होगी. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: चुनाव से पहले अपने और सीएस योगी के बीच दूरियों पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, दिया ये बड़ा बयान


Election 2022 Dates: यूपी-पंजाब सहित इन पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग करेगा घोषणा