Maharashtra Corona News: मुंबई में कोरोना के मामलों में 231% का उछाल, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? ये है सरकार की योजना
Mumbai News: शहर में कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि भर्ती होने वाले मरीजों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है.
Mumbai Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से तांडव करने को तैयार है. पिछले दो महीनों में कोरोना के मामलों में देखी गई गिरावट के बाद, कोरोना के एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं. मुंबई के सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के केसों में उछाल की वजह से प्राइवेट अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल की तुलना में मुंबई में कोविड-19 के कारण मई में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 231 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
अस्पताल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
कोरोना के कारण सोमवार तक शहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 215 थी. जबकि अप्रैल में अस्पताल में 65 और मार्च में 149 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल मुंबई में कोरोना की स्थिति जनवरी से बहुत बेहतर है. उस दौरान शहर में ओमिक्रोन के 19 हजार 200 केस दर्ज हुए थे. कोकिलाबेन अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ संतोष शेट्टी ने कहा कि हमने लंबे अंतराल के बाद देखा है कि मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. लेकिन मरीजों की स्थिति इतनी खराब नहीं है जैसा कि हमने पहले देखा था. उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 14 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. अभी तीन मरीज वार्ड में हैं जबकि एक मरीज आईसीयू में है.
जनता नहीं मानी तो लगाना होगा लॉकडाउन
हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीज 60 साल की उम्र से ऊपर वाले और एक से अधिक बीमारियों के शिकार लोग हैं. रिपोर्ट की मानें तो 10 में से 8 मरीज 60 से ज्यादा उम्र के और दो एक से अधिक बीमारी से पीड़ित हैं. इसी बीच मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने कहा कि यदि राज्य में इसी तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे और यदि राज्य में हजार से अधिक केस बढ़े तो प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा.
असलम शेख ने कहा कि राज्य में जिस गति से मरीज बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए प्रतिबंध लगाने होंगे. उड़ानों पर प्रतिबंध अभी लागू है. उन्होंने कहा कि यदि लोग लापरवाही बरतते हैं तो हमें प्रतिबंध लगाने ही होंगे. मुंबई में 2 हजार 238 एक्टिव केसों में से 98 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को मुंबई में कोरोना के 318 नए मामले दर्ज हुए. बीएमसी के मुताबिक इनमें से 298 मरीज बिना लक्षण वाले हैं जबकि बाकी बचे 20 मरीजों में से केवल 3 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: