Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6% हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब शहर में टेस्टिंग की गति को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी. बीएमसी ने अधिकारियों से युद्ध स्तर पर टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कहा है. इसके साथ-साथ परीक्षण करने वाली लैब को पूरे स्टाफ के साथ एकदम सक्रिय रहने को कहा गया है. बीएमसी ने चेतावनी दी कि मुंबई में दैनिक नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. मानसून आने के साथ अब कोरोना के मामलों में और वृद्धि देखने को मिलेगी.
इसके अलावा बीएमसी ने 12-18 साल के बच्चों के टीकाकरण और वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज देने की गति को बढ़ाने का भी निर्देश दिया. कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि की आशंका जताते हुए बीएमसी ने बड़े अस्पतालों को भी अपने पूरे स्टाफ के साथ एकदम एक्टिव मोड पर रहने का निर्देश दिया. निजी अस्पतालों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गए हैं. बीएमसी द्वारा अस्पतालों को कोरोना वॉर्ड तैयार करने, मेडिकल टीम की तैनाती करने और एम्बुलेंस और स्टाफ को एकदम तैयार रखने का आदेश दिया गया है.
बीएमसी ने कहा कि यदि कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ते हैं तो मलाड में स्थित बड़े अस्पतालों को पहले इस्तेमाल में लाया जाएगा. बता दें कि मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 506 केस सामने आए जो कि 6 फरवरी के बाद कोरोना के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इस साल अप्रैल में रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में मुंबई में मई में रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की संख्या में 100% से अधिक की वृद्धि देखी गई है.
यह भी पढ़ें:-