Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, रविवार को सामने आए तीन महीनों में सबसे ज्यादा केस
Maharashtra News: कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में भी उछाल देखने को मिला है. पिछले 6 दिनों से लगातार दोहरी संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
![Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, रविवार को सामने आए तीन महीनों में सबसे ज्यादा केस Corona caught pace again in Maharashtra, highest number of cases in three months surfaced on Sunday Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, रविवार को सामने आए तीन महीनों में सबसे ज्यादा केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/2895b58af11663bd8054e8b9d4670b26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus Case) का प्रकोप देखने को मिल रहा है. राज्य में कोरोना के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को राज्य में कोरोना के 550 केस मिले, जोकि तीन महीनों में सर्वाधिक दैनिक संख्या थी. यही नहीं लगातार चौथे दिन राज्य में कोरोना के 500 से अधिक केस सामने आए हैं.
राजधानी में कोरोना के मामलों में 14% का उछाल
बात अगर मुंबई (Mumbai) की करें तो राजधानी में शनिवार को कोरोना के 375 नए केस मिले, इस दौरान कोरोना के मामलों में 14% की वृद्धि दर्ज की गई. यही नहीं महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में रविवार को कोरोना ने एक व्यक्ति की जान ले ली.
लगातार बढ़ रही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद
इससे पहले राज्य में एक मार्च को कोरोना के सर्वाधिक (675) मामले सामने आए थे. वहीं मुंबई में 108 दिनों के बाद यह कोरोना के मामलों की सर्वाधिक दैनिक संख्या है. इसी के साथ मुंबई में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2 हजार से ज्यादा जबकि महाराष्ट्र में एक्टिव केस 2 हजार 997 हो गए हैं. यदि कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या पर बात करें तो यह लगातार छठे दिन दोहरे अंक में दर्ज हुई. रविवार को 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेवेनहिल्स अस्पताल की डिप्टी डीन डॉ. स्मिता चव्हाण ने कहा कि 25 मरीज कोरोना वॉर्ड में हैं जबकि 10 मरीज आईसीयू में हैं. हालांकि मरीजों की यह संख्या जनवरी और फरवरी में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या से काफी कम है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)