(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2 Years of Covid In Maharashtra: देश में कोरोना के हुए दो साल पूरे , जानिए- महाराष्ट्र में अबतक कितने मामले सामने आए?
Coronavirus Cases in Maharashtra: देश में कोरोना के दो साल पूरे हो जाने पर सबसे ज्यादा जहां भयावह स्थिति रही वो महाराष्ट्र है.
2 Years of Covid In Maharashtra: भारत में कोरोना ने आज अपने दो साल पूरे कर लिए हैं इसी दिन भारत में कोरोना का पहला केस सामने आया था जिसने यहां कोरोना को जन्म दिया. कोरोना ने अपने कहर से सबको बहुत बुरे तरीके से प्रभावित किया है. देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना का कहर देखने को मिला और इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि भारत के राज्य महाराष्ट्र में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है.
कुल केस
महाराष्ट्र में देश की कुल आबादी 9.3% है.महाराष्ट्र में पिछले दो सालों में अब तक कुल 76,83,525 केस दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं
कुल मौतें
महाराष्ट्र की कुल आबादी 9.3 % आबादी में से 28.9% मौतों की प्रतिशत दर्ज की गयी है जो काफी भयावह है.पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या 14,2522 दर्ज की जा चुकी हैं.
कुल ठीक हुए मामले
वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 72,92 791 है.
कुल एक्टिव केस
महाराष्ट्र में इस वक़्त कोरोना के कुल 24,8212 एक्टिव केस हैं.
कुल वैक्सीनेशन
महाराष्ट्र में अब तक कुल 14.7 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.
पहला डोज
यूपी में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 8.3 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 31.2 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.
दूसरा डोज
वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 6.08 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
बूस्टर डोज
बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक को 8.6 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:-