Corona In Maharashtra Police: कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसवाले, ताजा आंकड़ों से चिंता में पड़ा प्रशासन
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 पुलिस कर्मी संक्रमित हो पाए गये हैं जिनमें 95 अधिकारी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Corona In Maharashtra Police: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 पुलिस कर्मी संक्रमित हो पाए गये हैं जिनमें 95 अधिकारी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में 821 पुलिस अधिकारी और 3,269 पुलिस कर्मी इस संक्रमण की चपेट में हैं. कुल 4,090 पुलिसकर्मी या तो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं या घरों में क्वारंटीन हैं.
अधिकारी के अनुसार, मार्च 2020 में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में संक्रमित पुलिस अधिकारियों की कुल संख्या 5,854 रही है. राज्य में कांस्टेबल से लेकर सहायक उप-निरीक्षक दर्जे तक के कुल 40,959 पुलिस कर्मी अब तक संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक महाराष्ट्र पुलिस बल के 46 अधिकारी और 459 कर्मियों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है.’’
अधिकारी के अनुसार अकेले मुंबई में कुल 10,666 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 126 की मृत्यु हो गयी. इस समय मुंबई पुलिस के 1,273 कर्मी उपचाराधीन हैं. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,207 नये मामले सामने आये थे, जो सोमवार को आये संक्रमण के मामलों की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं. मंगलवार को संक्रमण से राज्य में 53 लोगों की जान चली गयी.
राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 39,207 नए मामले सामने आए. ये मामले सोमवार को आए मामलों से 8,096 ज्यादा हैं. यहां बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 31,111 मामले सामने आए थे. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से 53 लोगों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आया भारी उछाल, यहां जानें ताजा आंकड़े