मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus In Mumabi) की चपेट में मुबंई पुलिस के जवान और कर्मी भी आ रहे हैं. मुंबई पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 98 पुलिसकर्मी  (Mumabi Police) संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक 126 पुलिसकर्मियों का संक्रमण के चलते निधन हो गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि फिलहाल 741 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.


उधर मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 16,420 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं. वहीं सात और संक्रमितों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि मंगलवार की तुलना में आज 4773 अधिक मामले आए हैं. BMC के मुताबिक, शहर में कुल मामले बढ़कर 9,56,287 पहुंच गए हैं जबकि वायरस के कारण 16,240 लोगों की मौत हो चुकी है.


क्या है मुंबई का हाल?
BMC ने अपने बुलेटिन में कहा है कि पिछले चार दिनों में कोविड के दैनिक मामलों में कमी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को नए मामलों में 40.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 24.38 प्रतिशत हो गई है जो मंगलवार को 18.75 प्रतिशत थी.


BMC आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि दो दिन पहले राष्ट्रीय जांच दिशा-निर्देशों में संशोधन की वजह से दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि इसके तहत निर्देश दिया गया है कि सिर्फ लक्षण वाले लोगों की ही जांच की जाए और इससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. बता दें बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है जो कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण चिंता वाले राज्य के तौर पर उभर रहा है. 


Mumba Corona Updatei: मुंबई में कोरोना के मामलों ने बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 40% बढ़े केस


Maharashtra Corona News: कोरोना संकट के बीच स्कूल बसों के टैक्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा फैसला