Maharashtra News: पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना भारत में एक बार फिर से वापसी करता दिखाई दे रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों के मामले में भी वृद्धि देखी जा रही है. अप्रैल महीने में महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 44 मौतें हो चुकी हैं, जिसमें 3 मौतें मुंबई में हुई हैं. वहीं पिछले महीने से तुलना करें तो मुंबई में हुईं चार मौतों के साथ महाराष्ट्र में मार्च में कुल 77 लोगों की मौत हुई थी.
फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं
हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि जहां तक मौतों की संख्या, दैनिक केसलोड और सक्रिय मामलों की बात है तो फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. कोरोना पर राज्य सरकार की टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि जब तक कोरोना का नया वेरिएंट सामने नहीं आता तब तक कम से कम अगले तीन महीनों तक अगली लहर आने की संभावना नहीं है.
पिछले साल के मुकाबले मौतें कम
बता दें कि साल 2021 में महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 89,035 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कुल 47.5 लाख के सामने आए थे. कोविड मृत्यु दर पर राज्य सरकार की टास्क फोर्स के सदस्य अविनाश सुपे ने कहा कि पिछले साल मार्च महीने तक के मुकाबले इस साल मार्च महीने तक मौतों के मामले कम है, क्योंकि ज्यादातर लोगों ने इम्युनिटी प्राप्त कर ली है. इसके अलावा ज्यादातर लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. राजधानी मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है शनिवार तक मुंबई में कोरोना के 329 सक्रिय मामले थे. बीएमसी जन स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि यह आंकड़ा चिंता का विषय नहीं है क्योंकि गंभीर मामलों की संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि एक सर्वे के अनुसार बीएमसी के सभी कर्मचारियों में कोरोना के खिलाफ 100% एंडीबॉडी मिले थे.
यह भी पढ़ें: