महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दैनिक मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि ने राज्य सरकार की पेशानी पर बल डाल दिया है. कोविड के मामलों में तीव्र वृद्धि को देखते हुए महाराष्ट्र से स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ( Rajesh Tope) ने उन जिलों के लोगों से मास्क लगाने समेत पूरी सावधानी बरतने की अपील की है, जहां दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 


शनिवार को सामने आए 529 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 529 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई. शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना के 539 मामले सामने आए.


प्रतिबंध हटाते ही बढ़े कोरोना के मरीज
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने ही राज्य में मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी, लेकिन पाबंदियों में ढिलाई देने के तुरंत बाद ही कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं.


पहली बार सामने आए बी.ए. 4-5 के मरीज
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली बार कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के  उप-स्वरूप बी.ए. 4 के चार और बी.ए. 5 के तीन मरीज सामने आये हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के केस बढ़ जरूर रहे हैं लेकिन गंभीर और मौतों के मामले में वृद्धि मामूली है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं वहां के लोगों को मास्क लगाना शुरू कर देना चाहिए और पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Unique Railway Station: ऐसा रेलवे स्टेशन नहीं देखा होगा! स्टेशन मास्टर का केबिन गुजरात में और टिकट मिलती है महाराष्ट्र में


Maharashtra Alphonso Mango: महाराष्ट्र का अलफांसो आम इतना क्यों है खास? स्वाद लाजवाब लेकिन कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश