Corona Update Pune: देश में कोरोना वायरस के चौथे लहर के आशंका के बीच लगातार मामले बढ़ रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में हर दिन फिर से कोरोना के मामले में बढ़ीत्तरी हो रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. इन 22 नए कोरोना के मामलों में पिंपरी चिंचवाड़ नागरिक निकाय में सबसे अधिक नौ नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं पुणे नागरिक सीमा के क्षेत्रों में आठ नए मामले सामने आए हैं.


जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को 1,725 कोविड ​​नमूनों की जांच की गई. वहीं राहत की बात यह है कि दिन में 30 कोविड मरीज ने कोरोना को हरा दिया है और वह अब ठीक हो गए हैं.


जुलाई में आ सकती है चौथी लहर
वहीं मुंबई में कोरोना के चौथी लहर के आहट को लेकर नागरिक प्रमुख इकबाल चहल ने कहा कि हालांकि चौथी लहर जुलाई और सितंबर के बीच राज्य की राजधानी में आ सकती है, लेकिन यह तीसरी लहर की तुलना में हल्की होगी और इसका सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा या लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं होगी.


हालांकि देश में फिर से बढ़ते कोरोना की रफ्तार ने फिर से चिंता की लकीरे खींच दी है. सरकार कोरोना के चौथी लहर को रोकने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन पर काम कर रही है वहीं लोगों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कह रही है.  


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Civic Polls: प्रकाश आंबेडकर बोले- कांग्रेस से गठबंधन को तैयार, AIMIM को लेकर कही ये बात


Maharashtra: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- 'मातृ दिवस' की तरह 'पत्नी दिवस' भी मनाया जाना चाहिए