Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल जारी है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को महाराष्ट्र में 1152 नए मामले सामने आए. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5928 हो गई है. वहीं इस संक्रमण की वजह से चार लोगों की मौत भी हुई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब महाराष्ट्र में कोरोना के एक हजार से अधिक केस आए हैं. गुरुवार (13 अप्रैल) को राज्य में  कोरोना के 1086 नए कोरोना केस सामने आए और एक शख्स की मौत हुई थी. बुधवार (12 अप्रैल) को राज्य में संक्रमण के 1,115 नए मामले सामने आए थे.


पिछले 24 घंटे में 920 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए


महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 920 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. 14 अप्रैल तक महाराष्ट्र में कोरोना से 80 लाख 126 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर यानि रिकवरी रेट 98.11 फीसदी है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस मुंबई में हैं. मुंबई में कोरोना के 1643 सक्रिय मामले हैं. ठाणे में 1056 एक्टिव केस हैं.


मुंबई में पिछले 10 दिनों में कोरोना के केस


4 अप्रैल को  218 कोरोना केस दर्ज हुए और कोई मौत नहीं हुई.
5 अप्रैल को शहर में कोरोना के 221 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई.
6 अप्रैल को कोरोना के 216 केस सामने आए और 1 मौत हुई.
7 अप्रैल को 276 केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.
8 अप्रैल को 207 केस मिले और कोई मौत नहीं हुई.
9 अप्रैल को 221 केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.
10 अप्रैल को 95 केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.
11 अप्रैल को शहर में कोरोना के 242 केस मिले और कोई मौत नहीं हुई.
12 अप्रैल को 320 कोरोना केस आए थे.
13 अप्रैल को मुंबई में 274 नए मामले सामने आए.


Maharashtra Politics: जब फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, तो नाना पटोले ने दे डाली ये नसीहत, जानिए क्या कहा