Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का खतरनाक ट्रेंड, नए मामले 1000 के पार, नौ लोगों की मौत
Mumbai Corona Update: राज्य सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में 67 सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. रिकवरी रेट 98.11 फीसदी है. मुंबई में 320 नए केस आए हैं.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का खतरनाक ट्रेंड, नए मामले 1000 के पार, नौ लोगों की मौत Coronavirus cases in Maharashtra reports 1115 new COVID19 cases 9 deaths 12 April Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का खतरनाक ट्रेंड, नए मामले 1000 के पार, नौ लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/5278b109d87a3a351a990fcd935d7e451680792454745129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. मंगलवार (11 अप्रैल) को राज्य में 919 नए मामले दर्ज हुए थे. वहीं, कल एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु दर्ज की गई थी. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5421 हो गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के 1115 नए केस दर्ज किए गए हैं.
मुंबई में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
वहीं, बीएमसी की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 320 नए केस दर्ज किए गए हैं. इलाज के बाद 219 मरीज एक दिन में रिकवर भी हुए हैं. वहीं शहर में दो की मौत हुई है.
मुंबई में सबसे ज्यादा 1577 एक्टिव केस हैं. वहीं एक दिन में इलाज के बाद 560 मरीज रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 98.11 फीसदी है. एक्टिव केस के मामले में राज्य में दूसरे नंबर पर ठाणे जिला है जहां पर 953 सक्रिय केस हैं. पालघर में 160 और रायगढ़ में 237 एक्टिव केस हैं.
मुंबई में पिछले 10 दिनों के कोरोना मामले
- 2 अप्रैल- 172 केस, कोई मौत नहीं हुई.
- 3 अप्रैल- 75 कोरोना केस, कोई मौत नहीं.
- 4 अप्रैल- 218 कोरोना केस, कोई मौत नहीं.
- 5 अप्रैल- कोरोना के 221 मामले, एक मरीज की मौत.
- 6 अप्रैल- 216 केस सामने आए, एक मौत हुई.
- 7 अप्रैल- 276 केस सामने आए, कोई मौत नहीं हुई.
- 8 अप्रैल- 207 केस मिले, कोई मौत नहीं हुई.
- 9 अप्रैल- 221 केस, कोई मौत नहीं हुई.
- 10 अप्रैल- 95 केस सामने, कोई मौत नहीं.
- 11 अप्रैल- 242 केस मिले, कोई मौत नहीं.
मुंबई के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य
बता दें कि लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और विजिटर्स के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)