Dharavi Corona News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित धारावी में 23 महीनों बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का का एक भी मामला नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2020 यानी महामारी की शुरूआत से बाद से लेकर अब तक ऐसा पहली बार हुआ है जब धारावी में 24 घंटे की समयावधि के दौरान एक भी नया केस नहीं पाया गया है.


धारावी में अब तक 8652 मामले पाए जा चुके हैं जिसमें से 8233 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें धारावी एशिया की सबसे बड़ी रिहायशी झुग्गी है. वहीं दादर की बात करें तो यहां 13,550 मामले पाए जा चुके हैं और बीते 24 घंटे में यह 1 नया केस पाया गया है. दादर में अब तक 13,243 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. माहिम की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 9 मामले पाए गए और अब तक 14, 584 केस पुष्ट पाए जा चुके हैं. वहीं अब तक 14,310 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


पूरी मुंबई में आए 54 नए मामले
तीनों क्षेत्रों की बात करें तो अब तक यहां 36 हजार 786 मामले पाए जा जा चुके हैं वहीं 35 हजार 786 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं पूरी मुंबई की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 54 नए मामले पाए गए जिसमें से 50 मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे. इसके अलावा 4 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.  


बताया गया कि फिलहाल 26,402 बेड्स में से 27 पर ही मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा इस समयावधि में 73 मरीद संक्रमण मुक्त हुए और किसी की भी मौत नहीं हुई. इस दौरान मुबंई में 15,456 सैंपल्स की जांच हुई. 


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: महाराष्ट्र विधानमंडल ने स्थानीय कामकाज में मराठी भाषा को अनिवार्य बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी


Nashik News: भगवा शॉल ओढ़कर 'द कश्मीर फाइल्स' देखने गई महिलाओं को लेकर हुआ था विवाद, अब BJP ने उठाया ये सवाल