महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai News) में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को आर्थिक राजधानी में जहां 11,647 नए मामले पाए गए थे, वहीं बुधवार को यह संख्या 16,420 पहुंच गई है जो कल के मुकाबले 4,773 केस यानी 40 फीसदी ज्यादा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 24.38 फीसदी है.इस समयावधि में 14,649 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कोविड से उबरे मरीजों की संख्या 8, 34,962 हो गई है. वहीं 7 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 16,420 हो गई है.


BMC के अधिकारियों ने कहा कि अब पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि होगी क्योंकि केंद्र ने अब राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केवल सिम्प्टमैटिक रोगियों का परीक्षण करने के लिए कहा है. चूंकि अधिकांश रोगियों के सिम्प्टमैटिक होने की आशंका है ऐसे में पॉजिटिविटी रेट बढ़ेगा. BMC द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में 67,339 टेस्ट किए गए. मुंबई में फिलहाल 1,02,282 एक्टिव केस हैं और मामले 36 दिन में डबल हो रहे हैं.






फिलहाल 18.8 फीसदी बेड्स पर मरीज भर्ती
BMC के अनुसार नए मामलों में करीब 84 फीसदी मामले यानी 13,793 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. आज 916 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद ऐसे  मरीजों की संख्या 6,946 हो गई है. जिन लोगों को आज भर्ती कराया गया है उसमें से 98 लोग ऑक्सीजन पर है, इसके बाद ऐसे मरीजों की संख्या 2,746 हो गई है.


BMC ने बताया कि फिलहाल 18.8 फीसदी बेड्स पर मरीज भर्ती हैं. वहीं 5 से 11 जनवरी के आधार पर कोविड के मामले 1.85% की दर से बढ़ रहे हैं. अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार मुंबई में रिकवरी रेट फिलहाल 87 फीसदी है. नए मामलों के बाद अब तक 56 बिल्डिंग सील की गई हैं. 


Maharashtra Corona News: कोरोना संकट के बीच स्कूल बसों के टैक्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा फैसला


Jammu Kashmir Corona Update: IIT जम्मू में कोरोना के 18 नए मामले, अब ऑनलाइन होगी क्लास, वर्क फ्रॉम होम करेगी फैकल्टी