Mumbai Corona Update: मुंबई में फिलहाल 47 बिल्डिंग्स सील, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा
Covid 19 In Mumbai: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 5,956 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही 12 मरीजों की मौत भी हो गई.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 In Mumbai) के मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 5,956 नए मामले पाए गए जिसमें से 4944 यानी 83 फीसदी केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं इस समयावधि में 15,551 मरीज ठीक होकर लौटे. इसके साथ ही 12 मरीजों की मौत भी हो गई. मृतकों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. BMC ने बताया कि मरने वालों में एक मरीज 40 वर्ष से कम का था वहीं 11 मरीज 60 साल से ऊपर के थे. 12 में से 9 मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे.
BMC के अनुसार मुंबई में फिलहाल 50,757 केस एक्टिव हैं. महानगरपालिका के अनुसार क्षेत्र में फिलहाल 47 बिल्डिंग्स सील हैं. हालांकि एक्टिव कंटेनमेंट जोन एक भी नहीं है. BMC ने बताया कि सोमवार को पाए गए नए मामलों में 479 मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
BMC ने बताया कि मुंबई में रिकवरी रेट 93 फीसदी है. वहीं मामलों का डबलिंग रेट बढ़कर 55 दिन हो गया है. इसके साथ ही 10 से 16 जनवरी के दौरान ग्रोथ रेट 1.22 फीसदी है.
2,493 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
बीएमसी ने बताया कि अब तक 5,628 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं जिसमें से 2,493 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. राज्य में फिलहाल 14.7 फीसदी बेड्स पर मरीज भर्ती हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 47,574 सैंपल्स की जांच की गई. BMC के अनुसार क्षेत्र में अब तक 1 करोड़ 46 लाख 70 हदार 104 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
BMC ने बताया कि मुंबई में फिलहाल 12,282 ऑक्सीजन बेड, गंभीर या हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए 23,958 बेड्स हैं. वहीं 3176 ICU बेड्स और 1573 वेंटिलेटर्स हैं.