Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 37 कोरोना केस, JN.1 वैरिएंट का कोई नया मामला नहीं
Maharastra Corornavirus Case: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ऑमिक्रॉन और जेएन.1 वैरिएंट दोनों के मामले सामने आए हैं. राज्य में फिलहाल जेएन.1 वैरिएंट के 10 मामलों की पुष्टि हुई है.
Coronavirus News: महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के 37 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या बढ़कर 194 हो गई है हैं, वहीं, आज 11 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. राज्य में कोविड से रिकवरी रेट 98.18 प्रतिशत है. कोविड वैरिएंट JN.1 से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं मिला है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में मंगलवार को 3670 सैंपल में से 557 RT-PCR और 3113 RAT टेस्ट कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुल संक्रमितों में सबसे अधिक ऑमिक्रोन वैरिएंट से पीड़ित हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जारी बयान के अनुसार राज्य में सबसे अधिक ऑमिक्रोन से लोग संक्रमित हैं. इस साल अब तक इस वैरिएंट से कुल 1972 लोगों को संक्रमित पाया गया था. इनमें से 19 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
महाराष्ट्र में JN.1 वैरिएंट के 10 मरीजों की पुष्टि
वहीं, जेएन.1 (JN.1) वैरिएंट की बात करें तो राज्य में कुल 10 मरीज इससे संक्रमित हैं. इनमें ठाणे में पांच, पुणे नगर निगम में दो, पुणे ग्रामीण, अकोल नगर निगम और सिंधुदुर्घ में एक-एक मामले सामने आए हैं. इनमें एक मरीज 9 वर्ष का है तो कोई 28 तो कोई 40 से अधिक उम्र का है. इनमें से 8 ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए थे. बताया जा रहा है कि पुणे के मरीज ने अमेरिका का दौरा कर चुका है. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण थे. राज्य में 20 से 26 दिसंबर तक 194 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसके पिछले सप्ताह 36 मामले आए थे.
छह मरीजों को ICU में करना पड़ा भर्ती
अब तक सबसे अधिक मामले मुंबई में 88, ठाणे में 30, रायगढ़ में 19 , पुणे में 28 दर्ज किए गए हैं. 25 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 151 लोग होम आइसोलेशन में थे जबकि 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 11 नॉन-आईसीयू में थे जबकि छह को आईसीयू में एडमिट कराया गया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अजित पवार ने की आलोचना तो बिफरे MP अमोल कोल्हे, कहा- 'शरद पवार के साथ रहना...'