Anil Deshmukh Bail: सेशन कोर्ट ने खारिज की अनिल देशमुख की डिफॉल्ट जमानत अर्जी, ED कोर्ट भी आज सुनाएगा फैसला
Maharashtra News: महाराष्ट्र के एक सेशन कोर्ट ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की डिफॉल्ट जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. वे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं.
Anil Deshmukh Bail Plea Rejected: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सेशन कोर्ट का बड़ा झटका लगा है. दरअसल अनिल देशमुख की डिफॉल्ट जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल सीबीआई 100 करोड़ के कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही है. इस बीच कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे का भी डिफॉल्ट बेल को खारिज किया गया है. वहीं इसी मामले में विशेष ED कोर्ट भी तीनों की जमानत याचिका पर दोपहर 2:30 बजे अपना आदेश जारी करेगा.
इसलिए जेल में हैं अनिल देशमुख
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिसकर्मियों को शहर के रेस्तराओं और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया था. देशमुख ने आरोपों से इनकार किया था लेकिन बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिए जाने के बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था.
Maharashtra News: वापसी की इच्छा रखने वाले विधायकों के लिए दरवाजे अभी भी खुले, बोले आदित्य ठाकरे
सीबीआई दायर कर चुकी है आरोप पत्र
सीबीआई ने देशमुख और उनके निजी सहयोगियों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों में आरोप दायर किये हैं. पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किए गए 71 वर्षीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख वर्तमान में धनशोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और शहर की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. धनशोधन के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है. इस साल अप्रैल में, सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए देशमुख, उनके सहयोगियों पलांडे और शिंदे तथा बर्खास्त पुलिसकर्मी सचिन वाजे को हिरासत में लिया था.
Maharashtra News: सुप्रीम कोर्ट में आज होने जा रही सुनवाई पर बोले संजय राउत, कहा- आज पता चलेगा कि...