Maharashtra News: सदानंद कदम को कोर्ट ने 15 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कसा गया शिकंजा
Sadanand Kadam: बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सौम्या द्वारा लगाए गए मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोपों के आधार पर जांच शुरू की गई थी. इस मामले में पूर्व मंत्री अनिल परब से भी पूछताछ हुई थी.
ED Remand Sadanand Kadam: मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को कारोबारी सदानंद कदम को एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया. सदानंद कदम शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब (Anil Parab) के करीबी सहयोगी हैं और शिवसेना के पूर्व मंत्री रामदास कदम (Ramdas Kadam) के भाई हैं. ईडी ने सदानंद कदम को रत्नागिरी के खेड़ से दापोली में साई रिजॉर्ट के कथित अवैध निर्माण और उससे उत्पन्न होने वाले एक कथित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया था.
किरिट सौम्या ने लगाए थे आरोप
शुरुआत में, एजेंसी ने उनसे पूछताछ की थी, लेकिन कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच और रिमांड के लिए मुंबई लाया गया. केंद्र की एक शिकायत और बीजेपी के पूर्व सांसद किरिट सौम्या द्वारा लगाए गए मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोपों के आधार पर, ईडी ने साई रिसॉर्ट्स, सी कोंच रिसॉर्ट और तटों के पास अन्य संपत्तियों से जुड़े मामले की जांच शुरू की थी और पूर्व मंत्री अनिल परब से भी पूछताछ की थी.
सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेता किरीट सोमैया उद्धव ठाकरे गुट के विधायक अनुल परब पर साईं रिसॉर्ट मामले में आरोप लगा रहे थे. सदानंद कदम का नाम भी सोमैया ने इसी साईं रिसॉर्ट मामले में जोड़ा था. ईडी की इस कार्रवाई से ठाकरे गुट के नेता नाराज हैं. ठाकरे गुट के नेता संजय कदम ने आरोप लगाया है कि सदानंद कदम के खिलाफ की गई ये कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. बता दें कि ईडी ने 10 मार्च को महाराष्ट्र के मंत्री रह चके नेता अनिल पर के करीबी सदानंत कदम को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: