मुंबई: मुंबई में 34 साल के एक युवक के खिलाफ 14 साल की एक किशोरी के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता रिश्ते में आरोपी की बहन लगती है और अपराध का खुलासा उसके गर्भवती होने के बाद हुआ. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


अधिकारी के मुताबिक, सोनोग्राफी में किशोरी के पांच महीने की गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद उसके परिजन ने मुंबई के सांता क्रूज इलाके स्थित वकोला पुलिस थाने का रुख किया. अधिकारी ने कहा, ''पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके रिश्ते के 34 साल के भाई ने पहली बार रायगढ़ जिले के करजत में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने कई मौकों पर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.''


अधिकारी के अनुसार, ''हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. हमने मामला नेरल पुलिस थाने को सौंप दिया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में करजत आता है.'' उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.


मुंबई में बलात्कार के मामले


इससे पहले मुंबई में ही एक पांच सितारा होटल की सिक्योरिटी गार्ड के साथ उसके सीनियर साथी ने बलात्कार किया था. पीड़िता के मुताबिक आरोपी पिछले कुछ समय से उसे धमकी देकर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. उसने आरोपी पर उसे जाति के नाम पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस का कहना था कि आरोपी पीड़ित को नौकरी से निकाल देने की धमकी देता था. इससे पहले एक युवती ने एक नौसेना कर्मी पर रेप का मामला दर्ज कराया था.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र: अमरावती के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव