Maharashtra: महाराष्ट्र में डॉक्टर्स पर कहर बनकर बरसा कोरोना, जानें अब तक कितने डॉक्टर और नर्स ने गंवाई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविय ने राज्यसभा में दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से अब तक 67 डॉक्टर व 19 नर्स इस संक्रमण के चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं.
![Maharashtra: महाराष्ट्र में डॉक्टर्स पर कहर बनकर बरसा कोरोना, जानें अब तक कितने डॉक्टर और नर्स ने गंवाई जान COVID-19 has so far claimed the lives of 67 doctors, 19 nurses in Maharashtra Maharashtra: महाराष्ट्र में डॉक्टर्स पर कहर बनकर बरसा कोरोना, जानें अब तक कितने डॉक्टर और नर्स ने गंवाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/07183e4755960262b4ee39adabb55fb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 67 डॉक्टर्स अपनी जान गंवा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविय ने राज्यसभा में दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से अब तक 67 डॉक्टर व 19 नर्स इस संक्रमण के चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 141 अन्य अस्पतालकर्मियों की जान इस वायरस के कारण गई है. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 1,43,098 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है. राज्य में कोरोना के मामले अब 10 हजार से भी नीचे दर्ज किए गए हैं. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए. एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में 3,230 की गिरावट आई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 24 घंटों के दौरान 24 और कोविड मरीजों की मौत हो गई.
COVID-19 has so far claimed the lives of 67 doctors, 19 nurses in Maharashtra. 20 doctors, 20 nurses, 6 ambulance drivers, and 128 paramedics have lost their lives due to COVID-19 in Gujarat: Union Health Minister Mansukh Mandaviya in a written reply to a question in Rajya Sabha pic.twitter.com/euaTOR8ntW
— ANI (@ANI) February 8, 2022
अन्य बीमारियों से भी हो रही मौत
महाराष्ट्र में कोरोना जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर के बाद इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया था. हालांकि स्टेट टास्क फोर्स का कहना है कि राज्य में कोरोना के साथ-साथ कुछ मौतें ऐसी भी हुईं हैं जिनका कारण असल में कोरोना संक्रमण नहीं था.
इसे लेकर राज्य टास्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने कहा, ''कई मरीज कोरोना के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुए. एक प्रकार, इसे 'संयोग से कोविड रोगी' कहा जा सकता है. उन मरीजों को पहले से ही कई गंभीर बीमारियां थी जिसके चलते उनकी मौक की आशंका ज्यादा बढ़ गई थी. कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा इन मरीजों की मौत के कारण ज्यादा बढ़ा. ''
यह भी पढ़ें
Mumbai Air Quality: फिर खराब हुई मुंबई की हवा, रविवार को 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंचा AQI
Maharashtra: मुंबई-नासिक हाइवे पर वॉक पर गई महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर हुई पर मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)