Covid-19 in Mumbai: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार हर दिन बढ़ रही है. वहीं इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र की आर्थिक नगरी मुंबई (Mumbai) तो कोरोना (Corona) का हॉटस्पॉट बन गई है. बता दें कि अकेले मुंबई में कल कोरोना के 10860 नए मामले दर्ज किए गए हैं.  बहरहाल मुंबई में बिगड़ते हालात को देखते हुए बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने संकेत दे दिया है कि अगर मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए मेयर ने शर्त भी रखी है.


रोज 20,000 मामले आने पर लगा दिया जाएगा लॉकडाउन


बता दे कि बृहनमुंबई नगरपालिका (BMC) में संवाददाताओं से बात करते हुए मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि, अगर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोज 20,000 का आंकड़ा पार करता है तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है और इसे निश्चित रूप से लागू नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी हर कोई इससे ठीक हो रहा है. अगर लॉकडाउन फिर से लागू किया जाता है तो यह सभी को बुरी तरह प्रभावित करेगा. लेकिन मामले रोज 20,000 से ज्यादा होने के साथ ही नगर निकाय और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया जाएगा.






मेयर ने लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की


इसके साथ ही मेयर ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल करते समय तीन लेयर का मास्क जरूर लगाए. मेयर ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराने का अनुरोध भी किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की. मेयर ने बाजारों, मॉल और शादियों में भीड़ एकत्रित न करने के लिए कहा है.


मुंबई बना कोरोना का हॉटस्पॉट


बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 10 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कुल 10 हजार 860 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल मुंबई के अस्पतालों में 834 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है. इनमें से 52 ऑक्सीजन सपोर्ट पर बताए जा रहे हैं. इस दौरान 634 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है. बता दें कि मुंबई में रिकवरी रेट 92 फीसदी है.


कुल फ्लैट्स में से 20 प्रतिशत फ्लैट कोविड संक्रमित होने पर पूरी बिल्डिंग होगी सील


 इन सबके बीच मुंबई में 11 सक्रिय कंटेनमेंट जोन है और 318 बिल्डिंगे सील की गई हैं. वहीं बीएमसी ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर किसी इमारत के कुल फ्लैट में से 20 प्रतिशत फ्लैटों में कोविड-19 के मामले पाए जाते हैं तो पूरी बिल्डिंग सील की जाएगी.


यह भी पढ़ें


Anil Deshmukh Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर ACP संजय पाटिल का बड़ा खुलासा, कही ये बात


 कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित