Vaccination in Maharashtra : महाराष्ट्र में जहां अब कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ने लगी है, वहीं प्रशासन के लिए वैक्सीन को लेकर लोगों की उदासीनता चिंता का सबब बनी हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी राज्य में 1 करोड़ से भी ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. अब स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशासन से लोगों को वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरुक और प्रोत्साहित करने के लिए कह रहे हैं. 


आकंड़ों के मुताबिक 1.14 करोड़ लोगों ने कोरोना की अपनी दूसरी डोज लगवाने में देर की है. करीब 97.61 लोगों ने कोवीशिल्ड की दूसरी डोज व 17.32 लाख लोगों ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज को मिस किया है. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा, हम लगातार दूसरी डोज के लाभार्थियों की लिस्ट को अपडेट कर रहे हैं. साथ ही इसे जिला प्रशासन के साथ भी शेयर कर रहे हैं. ताकी प्रशासन लगातार उन्हें वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करता रहे. 


इसे लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हम अभी राज्य में वैक्सीन को अनिवार्य नहीं कर रहे हैं. लेकिन सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती कि सभी लाभार्थी वैक्सीन लगवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन के फायदे समझने की जरूरत है. साथ ही ये भी समझने की जरूरत है कि इसे न लगवाने के कारण वे अपनी कोरोना से अपनी जिंदगी पर होने वाले खतरे को बढ़ा रहे हैं.


कोरोना के मामलों में दर्ज की गई कमी


सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 28,286 नए मामले सामने आए व 36 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी. सोमवार का आए मामले रविवार की तुलना में भारी कमी दर्ज की गई है. रविवार को कोरोना के 40,805 मामले सामने आये थे जो कि सोमावार को आए मामलों से 12,519 ज्यादा थे. ताजा आंकड़े के बाद अब राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई. वहीं अबतक 1,42,151 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.


यह भी पढ़ें


Mumbai Air Quality:  दिल्ली से भी ज्यादा प्रदुषित हुई मुंबई की हवा, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI