Mumbai Corona Update: मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में शहर में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, वहीं, 12 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई. ताजा आंकड़े की बात करें तो मुंबई में बुधवार को कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार से 111 कम हैं. वहीं, नए संक्रमित मामलों में कमी के बावजूद मौत के आंकड़ों में बढ़त देखी गई है.
मुंबई में मंगलवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई थी जबकि बुधवार को 12 लोगोंने इसकी चपेट में आने से अपनी जान गंवाई. जहां एक तरफ मौत के आंकड़ों में बढ़त ने चिंता बढ़ाई है, वहीं इससे ठीक होने वाले में बढ़त ने नई उम्मीद भी दी है. बुधवार को 18,241 लोग इस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर गए, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 12,810 था. मुंबई में आज कोरोना की जांच को बढ़ाया गया है.
शहर में रिकवरी रेट में भी लगातार सुधरती दिख रही है. मंगलवार को यह 94 प्रतिशत था जबकि बुधवार को ये बढ़कर 95 प्रतिशत पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 60 हजार से भी ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए हैं. बीते कुछ दिन से टेस्ट की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल शहर में 31,856 एक्टिव केस हैं, वहीं मौत का अब तक आंकड़ा 16,488 पहुंच गया है.
हालात पूरी तरह काबू में हैं: BMC
मुंबई में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बीएमसी का कहना है कि शहर में हालात काबू में हैं. बीएमसी ने यह बात बुधवार को बंबई हाई कोर्ट में ये बात कही है. बीएमसी ने कोर्ट से कहा कि मुंबई शहर सहित उसके आसपास के इलाकों में भी कोरोना की हालिया स्थिति नियंत्रण में हैं और लोगों को इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.
स्कूल खोलने की तैयारी में बीएमसी
मुंबई के कमिश्नर चहल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक मुंबई में 10 जनवरी के आस-पास था और अब शहर में केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम 26 जनवरी को हम 1000 से 2000 मामले आने की उम्मीद कर रहे हैं और 27 जनवरी से हम स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आया भारी उछाल, यहां जानें ताजा आंकड़े