Covid-19 Pune and Mumbai Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना अब नियंत्रित होता दिख रहा है लेकिन पुणे की बात करें तो स्थिति अभी भी गंभीर है. पुणे में सोमवार को बीते 24 घंटे में 3762 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 7953 डिस्चार्ज किए गए. इस समयावधि में 14 लोगों की मौत भी हुई.


वहीं नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 59 हजार 204 पहुंच गई है. इसमें से 56 हजार 887 केस होम आइसोलेट है. इसके साथ ही पुणे में अब तक 19 हजार 475 मरीजों की मौत हो चुकी है


वहीं अब तक 1 करोड़ 59 हजार 414 सैंपल्स की डजांच हो चुकी है. जिले में अब तक 13 लाख 31 हजार 163 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जिले में अब तक 14 लाख 9 हजार 835 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं.


मुंबई में 24 घंटे में 960 मामले रिपोर्ट
दूसरी ओर मुंबई की बात करें तो बीते 24 घंटे में 960 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके में 835 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. नए मामले पाए जाने के बाद अब तक रिपोर्ट किए जा चुके मामलों की संख्या 10 लाख 47 हजार 590 हो चुकी है.


सोमवार को दर्ज किए गए मामलों में से 106 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से 30 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि ग्रेटर मुंबई एरिया में फिलहाल 2215 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 973 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. 


मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 16 हजार 623
बीते 24 घंटे में 1837  मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख 17 हजार 288 हो गई है. मुंबई में बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई जिसमें 5 पुरुष और 6 महिलाएं थीं. इसमें से 1 मरीज की उम्र 40 साल से कम थी. वहीं 1 मरीज की उम्र 40 से 60 साल के बीच थी. बाकी 9 मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है. राज्य में फिलहाल मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 16 हजार 623 हो गई है.


BMC के अनुसार मुंबई में फिलहाल 97 फीसदी रिकवरी रेट है और केस डबलिंग रेट 421 दिन हो गया है.


Maharashtra TET Scam: 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोपी IAS अफसर हुए कोरोना संक्रमित


Maharashtra: बार मालिकों ने मांगी ने मांगी थी छूट, राज्य आबकारी विभाग ने 70 प्रतिशत बढ़ा दिया शुल्क