Pune Corona News: पुणे में कोरोना के मामलों में आई तेजी ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. लेकिन इसे लेकर विशेषज्ञों का कुछ और ही मानना है. गुरुवार को पुणे में कोरोना संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आए, जो कि बुधवार को आए कोरोना मामलों से  1,791 मामले ज्यादा हैं. पुणे में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत हो गई है. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से 1 शख्स की जान चली गई. बीते 24 घंटों के आंकड़ों के बाद अब जिले में 73,098 कुल एक्टिव हैं. वहीं, मौत की बात करें तो ये आंकड़ा 20,251 पहुंच गया है. 


राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे का कहना है कि जल्द ही पुणे में कोरोना की ये लहर अपने पीक पर पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा, ''हम ओमिक्रोन से जुड़े मामले देख सकते हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले केसों में ज्यादा बढ़त दिखाई नहीं देगी. साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी धीरे-धीरे गिरने लगेगी.'' वहीं, आईसीएमआर के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ समीरन पांडा ने कहा, ''यह संक्रमण पूरी तरह आबादी और उनके मेलजोल पर निर्भर करता है. गांवों के मुकाबले शहरों में ये जल्दूी अपने पीक पर पहुंचता है.''


लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले


पुणे में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है. बीते तीन दिन की बात करें तो मंगलवार को पुणे में 11,579 नए कोरोना मामले सामने आए थे. जो कि इस तीसरी लहर में एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्याद केस थे. इसके बाद बुधवार को एक बार फर बढ़त के साथ पुणे में 12,633 नए मामले सामने जो कि तीसरी लहर के लिहाज से सबसे ज्यादा थे.


वहीं, अब तीसरे दिन यानी गुरुवार को कोरोना ने पुणे में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और जिले में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,424 मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.


यह भी पढ़ें


Pune Corona Update: पुणे में आ रहे मुंबई से भी ज्यादा कोरोना केस, यहां जानें ताजा आंकड़े


Pune News: वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगी बस की टिकट, PMPML ने दिया आदेश


Pune News: 'अनाथ बच्चों की मां' के नाम से मशहूर सिंधुताई सपकाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन