Covid-19: सोमवार को ओमिक्रॉन वेव (Omicron Wave) के सबसे कम मामले दर्ज करने के एक दिन बाद, मुंबई (Mumbai) में तीसरी लहर के दौरान मंगलवार को दूसरी बार कोरोना (Coronavirus) से एक भी मौत (Death) नहीं हुई है. हालांकि शहर में मंगलवार को संक्रमण के नए मामले थोड़ा बढ़कर 235 हो गए. वहीं महाराष्ट्र राज्य में संक्रमण और मौत दोनों में वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 2,831 नए मामले सामने आए और इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई.
मंगलवार को मुंबई में जीरो मौतें दर्ज की गई
वहीं टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी (Suresh Kakani) ने कहा कि, “मुंबई के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहा. शहर में शून्य मौतें, जीरो सील बिल्डिंग और जीरो कंटेनमेंट जोन हैं." शहर में 2,500 सक्रिय मामलों में से 93 सिम्पटोमैटिक कोविड हैं, वहीं असिम्पटोमैटिक 2,185 हैं और 235 गंभीर मामले हैं. वहीं शहर का डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट हालांकि पिछले दिन 0.9% तक गिरकर 0.6% हो गया है. गौरतलब है कि मार्च 2020 में शहर में पहला कोविड केस मिलने के बाद, 17 अक्टूबर 2021 को शून्य मौतें दर्ज की गईं थी. इसके बाद दिसंबर 2021 में सात दिन तक शून्य मौतें दर्ज की गई थी.
मुंबई के बाद पीक पर रहने वाले जिलों में मौतें हो रही ज्यादा
वहीं महाराष्ट्र राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मौतें उन जिलों में हो रही हैं, जो मुंबई के बाद चरम पर हैं और राज्य भर में मौतों को कम होने में एक या दो सप्ताह का समय लगेगा. एक अधिकारी ने कहा, "राज्य का कोविड का ग्राफ गिर रहा है.”
ये भी पढ़ें