Covid Body Bag Purchase Scam: कोविड-19 महामारी के दौरान बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा शवों को रखने के लिए बैग की खरीद में कथित घोटाले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना (यूबीटी) नेता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर को 25 जनवरी को तलब किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह दूसरी बार है जब जांच एजेंसी ने पेडणेकर को पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारी ने कहा कि वह पिछले साल नवंबर में ईडी के सामने पेश हुई थीं.
पेडणेकर से ED करना चाहती है पूछताछ
उन्होंने कहा कि एजेंसी कोविड-19 से जान गंवाने वालों के लिए शव रखने के बैग की खरीद में धन शोधन में पेडणेकर की कथित भूमिका के बारे में उनसे पूछताछ करना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पेडणेकर और बीएमसी के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था, जिन्होंने शव रखने के बैग की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था. ईडी की जांच ईओडब्ल्यू की प्राथमिकी पर आधारित है.
मुंबई की पूर्व मेयर रह चुकी हैं पेडणेकर
बता दें, कुछ महीने पहले, बॉडी बैग घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना (यूबीटी) नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें फिर से ED की तरफ से समन भेजा गया है. केंद्रीय एजेंसी ने मृत कोविड-19 रोगियों के लिए बॉडी बैग खरीदने में हुई अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के संबंध में पेडनेकर से पूछताछ की थी. बता दें, जब कथित अपराध हुआ तब पेडणेकर मुंबई की मेयर थी.