Mumbai Corona Update: देशभर में कोरोना की तीसरी लहर लगातार अपने पैर पसार रही है. लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार चिंता का विषय बने हुए कोरोना वायरस को लेकर अब मुंबईवासियों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है. सोमवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई है. जहां रविवार को मुंबई में 19 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे वहीं, सोमवार को ये आंकड़ा घटकर 13 हजार पर आ गया है. 


रविवार को मुंबई में कोरोना के कुल 19474 नए मामले सामने आए थे, वहीं अब सोमवार को कोरोना के 13638 मामले सामने आए हैं. सोमवार को मुंबई में कुल 59242 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें से 13648 मामले पॉजिटिव पाए गए. इन आंकड़ों के साथ मुंबई में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत दर्ज किया गया.  


कोरोना के गिरते मामले जहां एक तरफ राहत की खबर की तरह सामने आए हैं, वहीं इसी के साथ कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या तीसरी लहर खत्म हो रही है या सरकार सही आंकड़े नहीं जुटा पा रही है.


दरअसल, तीसरी लहर में लोग केवल सरकारी टेस्ट पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि इस बार लोग सेल्फ कोविड टेस्ट किट का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. यही सेल्फ कोविड टेस्ट किट अब सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन रही है. BMC मुंबई में कोरोना सेल्फ टेस्ट किट की बिक्री को लेकर सतर्क हो गई है. साथ ही खुद से कोविड टेस्ट करके जानकारी छुपाने वालों पर कारवाई करने की तैयारी कर रही है.


अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 96000 लोगों ने किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया है. उसमें से सिर्फ 3000 लोगों ने खुद को पॉजिटिव घोषित किया है. वहीं आधिकारिक रूप से टेस्ट किए जाने का आंकड़ा कुछ और कहानी कह रहा है. वहीं पूरे राज्य की बात करें तो सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 33,470 नए मामले आए हैं जो कि रविवार को मिले 44,388 मामलों के अपेक्षा काफी कम हैं. रविवार महाराष्ट्र में 2,02,932 कोरोना जांच हुई थी जबकि सोमवार को केवल 1,73,806 कोरोना जांच हुई है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


Pune News: पुणे में लगातार कोरोना की चपेट में पुलिस विभाग, पिछले एक सप्ताह में 232 हुए कोरोना संक्रमित