Covid Death Compensation : महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए 50,000 रुपए की मदद राशि  देने का ऐलान किया था. लेकिन अब ये मामला सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल, सरकार के पास मुआवजे के लिए राज्य में हुई मौतों से भी ज्यादा आवेदन आ रहे हैं. 


इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में 50 हजार से भी ज्यादा आवेदनों को रिजेक्ट किया जा चुका है वहीं, एक लाख 10 हजार आवेदन फिलहाल मंजूरी के लिए बचे हुए हैं. आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक 18 जनवरी तक 2.17 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जो कि राज्य में मौत के मामलों से 34 प्रतिशत ज्यादा है.


राज्य राहत और पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''कुल आवेदनों में से 30 प्रतिशत आवेदन डुप्लिकेट निकले हैं. हमें 2.17 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि राज्य में कोरोना से इतने लोगों की जान गई है. बल्कि लोग मुआवजे की धनराशि प्राप्त करने के लिए झूठे आवेदन भेजते हैं.''


साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में 1.10 लाख आवेदन स्वीकार किए जा चुके हैं, इनमें से 1.01 लाख लोगों को तो मुआवजा मिल भी चुका है. अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा, ''अभी तक आए आवेदनों के हिसाब से 1.5 लाख के करीब आवेदन सही पाए जा सकते हैं, जो कि राज्य के मौत के आंकड़ों से 8 से 10 हजार ज्यादा हो सकते हैं.''


यह भी पढ़ें


Satara Forest Ranger : सतारा में गर्भवती महिला फॉरेस्ट रेंजर की पिटाई का वीडियो वायरल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान


Maharashtra Corona Update: राज्य में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पुणे और मुंबई के आंकड़े हैं चिंताजनक


Maharashtra School Opening: महाराष्ट्र में स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला, 24 जनवरी से इन बच्चों के लिए खुल जाएंगे स्कूल