Covid Hospitalisation: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है लेकिन इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.वहीं महाराष्ट्र का मुंबई शहर तो कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. इसी के साथ अस्पताल में भी भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें कि तीन दिन में मुंबई के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 68 फीसदी का इजाफा हुआ है.
मंगलवार को 834 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं
आंकड़ों की बात करे तो मुंबई में मंगलवार को 834 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए थे. वहीं सोमवार को ये संख्या 574 थी जबकि रविवार को 503 संक्रमित मरीज अस्पातल में भर्ती हुए थे. बता दें कि 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों के औत आंकड़ों के मुकाबले अब इनमें 68 फीसदी का इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि मुंबई में तकरीबन 35 हजार बेड की व्यवस्था की गई है जिनमें से 15 फीसदी के करीब बेड मरीजों से भरे हुए हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
वही महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोगों की मौत हुई. अकेले मुंबई में 15,166 केस मिले और 3 मरीजों की जान गई. यही नहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के भी 100 नए केस सामने आए जिसके बाद राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 797 हो गई है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 100 ओमिक्रोन मरीज, 218 डॉक्टर भी चपेट में